Tuesday, September 23, 2014

BRAIN TEASER - 19


आवर्त सारणी के समूह 14 का एक तत्व 'अ' समूह 16 के एक तत्व 'ब' से अभिक्रिया कर एक यौगिक बनाता है.
बताइये-
A - इस यौगिक में किस प्रकार का रासायनिक बंध बनेगा?
B - इस यौगिक का सामान्य रासायनिक सूत्र क्या होगा?


(उत्तर देने के लिए नीचे comments पर क्लिक करें, अपना उत्तर लिखें, comment as में Name चुन कर अपना नाम लिखें और Publish पर क्लिक करें.)

2 comments:

  1. covalent bond co2

    ReplyDelete
  2. 14 वें समूह में कार्बन जैसे 4 संयोजकता वाले तत्व जबकि 16 वें समूह में ऑक्सीजन जैसे 2 संयोजकता वाले तत्व आते हैं. यौगिक बनते समय इन तत्वों के मध्य सहसंयोजक बंध का निर्माण होता है.
    बनने वाले इन यौगिकों का सामान्य सूत्र AB2 होगा. जहाँ A, 14 वें वर्ग का कोई तत्व एवं B, 16 वें वर्ग का कोई तत्व है.

    ReplyDelete