Tuesday, January 7, 2014

BRAIN TEASER - 9

एक यौगिक X (अणुसूत्र C2H4O2), सोडियम धातु से क्रिया कर, यौगिक Y एवं एक गैस बनाता है जो कि पॉप ध्वनी के साथ जलती है. जब अम्ल की उपस्थिति में यौगिक X की क्रिया एक अल्कोहल A के साथ करवायी जाती है तो मीठी गंध वाला यौगिक Z (अणुसूत्र C3H6O2) बनता है. साथ ही यदि यौगिक X की क्रिया NaOH से करवायी जाये तो भी यौगिक Y एवं साथ में जल बनता है. यौगिक Z की क्रिया NaOH से करवाए जाने पर पुनः यौगिक Y एवं A प्राप्त होते हैं. 
यौगिक X, Y, Z एवं A को पहचानिए.  

(उत्तर देने के लिए नीचे comments पर क्लिक करें, अपना उत्तर लिखें, comment as में Name चुन कर अपना नाम लिखें और Publish पर क्लिक करें.) 

1 comment:

  1. Compound X is Acetic Acid, Y is Sodium Acetate, Z is Methyl Acetate & A is Methanol

    ReplyDelete