Wednesday, January 22, 2014

BRAIN TEASER - 11

एक कार्बनिक यौगिक X जिसका कि अणुसूत्र C2H6O है, कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में पाया जाता है. यौगिक X की क्रिया जब सोडियम धातु से करवायी जाती है तो एक गैस निकलती है जो विस्फोट के साथ जलती है. जब यौगिक X को 443K ताप पर सान्द्र सल्फ्यूरिक अम्ल के साथ गर्म किया जाता है तो यौगिक Y बनता है, जो ब्रोमीन जल का विरंजन कर देता है. जब यौगिक Y की क्रिया Ni उत्प्रेरक की उपस्थिति में हाइड्रोजन से करवाई जाती है तो  यौगिक Z बनता  है. यौगिक Z, क्लोरीन के साथ सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में प्रतिस्थापन अभिक्रिया देता है. यौगिक X, Y, Z का नाम बताइये. 

(उत्तर देने के लिए नीचे comments पर क्लिक करें, अपना उत्तर लिखें, comment as में Name चुन कर अपना नाम लिखें और Publish पर क्लिक करें.) 

1 comment: