Wednesday, November 6, 2013

BRAIN TEASER - 1

एक धात्विक कार्बोनेट X की जब एक खनिज अम्ल से क्रिया करवायी जाती है तो एक गैस निष्काषित होती है. इस गैस को जब पदार्थ Y के जलीय विलयन से प्रवाहित किया जाता है तो पुनः पदार्थ X प्राप्त होता है. पदार्थ Y की अभिक्रिया जब ब्राइन के विद्युत अपघटन से एनोड पर प्राप्त गैस से करवायी जाती है तो यौगिक Z प्राप्त होता है. यौगिक Z रंगीन कपड़ों के विरंजन में प्रयुक्त होता है. यौगिक X, Y एवं Z क्या होंगे? 

1 comment: