Tuesday, December 3, 2013

BRAIN TEASER - 5

दो समतल दर्पणों को किस तरह परस्पर व्यवस्थित किया जाये कि उन पर पड़ने वाली आपतित किरण और परावर्तित किरण, दोनों एक दुसरे के समानांतर हो जाये. इस स्थिति में आपतन कोण का मान क्या होगा?

(उत्तर देने के लिए नीचे comments पर क्लिक करें, अपना उत्तर लिखें, comment as में Name चुन कर अपना नाम लिखें और Publish पर क्लिक करें.)

1 comment:

  1. दोनों समतल दर्पणों को 90 डिग्री के कोण पर व्यवस्थित करना होगा. इस स्थिति में आपतन कोण का मान कुछ भी लिया जाये, आपतित किरण एवं परावर्तित किरण हमेशा समानांतर ही होगीं.

    ReplyDelete